![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/FB_IMG_1739509248037.jpg)
शराब के नशे में वैगनार दौड़ा रहा चालक आया प्रभारी इंटरसेप्टर अल्मोड़ा की सतर्क चेकिंग की चपेट में, हुआ गिरफ्तार बैगनार सीज
क्षमता के अधिक सवारी बैठाने पर चालक के विरुद्ध कोर्ट का चालान व डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही
आज दिनांक 13.02.2025 को प्रभारी इन्टरसेप्टर श्री सुमित पाण्डे द्वारा लोधिया बैरियर अल्मोड़ा पर चेकिंग की जा रही थी, दौराने चेकिंग वाहन संख्या- UK01-TA-7969 वैगनार चालक मनीष पवार निवासी राजपुरा अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया, जिसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। चालक वाहन को हल्द्वानी से अल्मोड़ा लेकर आ रहा था।
इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 16 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। जिसमें 01 चालान क्षमता से अधिक सवारी (01 सवारी अधिक) होने पर कोर्ट का चालान करते हुए डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गया