Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंमहासमुंद

ठाकुरदिया कला के स्कूली बच्चों ने बच्चों की दुनिया का किया प्रकाशन 

ठाकुरदिया कला के स्कूली बच्चों ने बच्चों की दुनिया का किया प्रकाशन 

ठाकुरदिया कला के स्कूली बच्चों ने बच्चों की दुनिया का किया प्रकाशन

 

 

संवाददाता/ तिलक राम पटेल

पिथौरा – त्रिलोक न्यूज़ चैनल

पिथौरा- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 वीं के बच्चों द्वारा नवाचारी पहल के तहत 13 फरवरी 2025 गुरुवार को हिंदी पाक्षिक दीवार पत्रिका (वाल मैग्जीन ) बच्चों की दुनिया का प्रकाशन उत्साहपूर्ण माहौल में किया। यहाँ के बच्चों के द्वारा इस पाक्षिक पत्रिका को विगत नौ वर्षों से नियमित रूप से प्रकाशित किया जा रहा है। नौवें वर्ष के इस तेरहवें अंक में स्कूली बच्चों ने कई तरह के शिक्षाप्रद व ज्ञानवर्धक कहानियां, चित्र, लेख एवं आसपास के समाचारों को बखूबी स्थान दिया है। ज्ञात हो कि इस नवाचारी पहल वाल मैग्जीन बच्चों की दुनिया को प्रधानपाठक छबिराम पटेल, शिक्षक मोहितराम पटेल, मुकेशकुमार सिन्हा के कुशल मागदर्शन में विगत आठ वर्षों से नियमित रूप से प्रकाशित किया जा चुका है। प्रधानपाठक छबिराम पटेल ने बताया कि यह अंक नौवें वर्ष का तेरहवें अंक है। बच्चों की इस सराहनीय पहल की प्रधानपाठक छबिराम पटेल,शिक्षक मोहितराम पटेल, मुकेशकुमार सिन्हा, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती कुसुम लता कुर्रे, विजय कुमार अनंत, श्रीमती किरण ठाकुर, श्रीमती ज्योति शुक्ला, श्रीमती रोहिणी सिन्हा एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष पुरूषोत्तम ठाकुर, तिलक राम दीवान,विद्याधर पटेल एवं मनोज दीवान, भानुराम ठाकुर, रमेश दीवान, देवा दीवान, कमलाबाई वैष्णव, सफराबाई ध्रुव,कलश राम चौहान ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनायें दिए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!