![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0064-scaled.jpg)
*अवैध गन्ना चरखी न लगाए जाने हेतु पार्षद व व्यवसायियों का निवेदन*
खंडवा – घंटाघर बर्तन बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से गन्ना चरखी न लगाए जाने हेतु पार्षद श्रीमती प्रतिभा कसेरा एवं बर्तन बाजार के व्यवसायियों द्वारा नगर निगम प्रशासन से निवेदन किया गया है।
व्यवसायियों का कहना है कि गन्ना चरखी के कारण क्षेत्र में गंदगी बढ़ती है, जिससे व्यापारिक माहौल प्रभावित होता है और ग्राहकों को असुविधा होती है। पार्षद श्रीमती प्रतिभा कसेरा ने भी इस विषय पर नगर निगम से उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि बाजार क्षेत्र में स्वच्छता और सुचारू व्यापारिक गतिविधियां बनी रहें।