ताज़ा ख़बरें

*रतलाम के स्पा सेंटर से फरार बदमाश गिरफ्तार*

त्रिलोक न्यूज़ उज्जैन
************************

मसाज का लालच देकर जेल प्रहरियों को लाया था रतलाम, जयपुर में धराया।
रतलाम के स्पा सेंटर से फरार बदमाश
गिरफ्तार,
मसाज का लालच देकर जेल प्रहरियों को लाया था,
रतलाम, जयपुर में धराया
पत्नी के साथ होटल में काट रहा था फरारी, पत्नी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज
खाचरौद जेल से स्पॉ के बहाने जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार लूट का बदमाश जयपुर की होटल में पत्नी के साथ गिरफ्तार हुआ। पत्नी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। बदमाश को रतलाम के गोल्डन स्पा लाने वाले सस्पेंड जेल प्रहरियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।
खाचरौद उपजेल में बंद लूट का आरोपी रोहित (29) पिता अनिल शर्मा निवासी ग्वालियर रतलाम के गोल्डन स्पा सेंटर से 28 जनवरी को फरार हो गया था। खाचरौद पुलिस ने इसे 14 दिन बाद जयपुर के सिंधी कैंप क्षेत्र में होटल से पत्नी में साथ गिरफ्तार किया है। पत्नी के खिलाफ भी आरोपी के भागने में मदद करने पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
*एक माह पहले बदमाशों ने लूटे थे लाखों रुपए*
खाचरौद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि नागदा में प्रकाशनगर स्थित शिवा बाबा फ्रूट्स कंपनी की शराब दुकान कार्यालय पर 25 दिसंबर 2024 को ग्वालियर के कौशल गुर्जर सहित 5 आरोपियों ने 18 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। मंडी थाना पुलिस ने मामले में 30 दिसंबर को लूट में -शामिल आकाश जाटव, राहुल, सन्त्री और रोहित शर्मा को गिरफ्तार किया था। कोर्ट के आदेश पर इन चारों आरोपियों को 5 जनवरी 2025 को उपजेल खाचरौद भेजा गया था। रोहित शर्मा के पैर में चोट लगी हुई थी। जिस पर उसका उपचार चल रहा था। उसके पैर में तकलीफ अधिक होने पर मुख्य जेल प्रहरी राजेश और पहरी नितिन 28 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे खाचरौद सरकारी अस्पताल लेकर रवाना हुए थे। जहां उपचार के बाद लगभग 12 से 12.30 बजे के बाद अस्पताल से रवाना हो गए थे,
इसके बाद से ही जेल पहरी और आरोपी की कोई जानकारी नहीं आई। शाम 6.05 बजे मुख्य जेल प्रहरी ने आरोपी रोहित के फरार होने की सूचना दी। जब जेल प्रहरियों से अस्पताल से निकलने के बाद आरोपी के साथ कहां थे, आरोपी किस तरह भागा, समय पर सूचना क्यों नहीं दी गई, इन सवालों की जानकारी ली गई तो वह उचित जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में सहायक जेल अधीक्षक राणावत ने प्रहरियों की भूमिका पर संदेह जताया।
पूछताछ में जेल प्रहरियों ने आरोपी को रतलाम स्पा सेंटर ले जाने की बात कही थी।*रतलाम के स्पा सेंटर से फरार बदमाश गिरफ्तार*

************************

मसाज का लालच देकर जेल प्रहरियों को लाया था रतलाम, जयपुर में धराया।

रतलाम के स्पा सेंटर से फरार बदमाश

गिरफ्तार,

मसाज का लालच देकर जेल प्रहरियों को लाया था,

रतलाम, जयपुर में धराया

पत्नी के साथ होटल में काट रहा था फरारी, पत्नी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज

खाचरौद जेल से स्पॉ के बहाने जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार लूट का बदमाश जयपुर की होटल में पत्नी के साथ गिरफ्तार हुआ। पत्नी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। बदमाश को रतलाम के गोल्डन स्पा लाने वाले सस्पेंड जेल प्रहरियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।

खाचरौद उपजेल में बंद लूट का आरोपी रोहित (29) पिता अनिल शर्मा निवासी ग्वालियर रतलाम के गोल्डन स्पा सेंटर से 28 जनवरी को फरार हो गया था। खाचरौद पुलिस ने इसे 14 दिन बाद जयपुर के सिंधी कैंप क्षेत्र में होटल से पत्नी में साथ गिरफ्तार किया है। पत्नी के खिलाफ भी आरोपी के भागने में मदद करने पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

*एक माह पहले बदमाशों ने लूटे थे लाखों रुपए*

खाचरौद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि नागदा में प्रकाशनगर स्थित शिवा बाबा फ्रूट्स कंपनी की शराब दुकान कार्यालय पर 25 दिसंबर 2024 को ग्वालियर के कौशल गुर्जर सहित 5 आरोपियों ने 18 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। मंडी थाना पुलिस ने मामले में 30 दिसंबर को लूट में -शामिल आकाश जाटव, राहुल, सन्त्री और रोहित शर्मा को गिरफ्तार किया था। कोर्ट के आदेश पर इन चारों आरोपियों को 5 जनवरी 2025 को उपजेल खाचरौद भेजा गया था। रोहित शर्मा के पैर में चोट लगी हुई थी। जिस पर उसका उपचार चल रहा था। उसके पैर में तकलीफ अधिक होने पर मुख्य जेल प्रहरी राजेश और पहरी नितिन 28 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे खाचरौद सरकारी अस्पताल लेकर रवाना हुए थे। जहां उपचार के बाद लगभग 12 से 12.30 बजे के बाद अस्पताल से रवाना हो गए थे,

इसके बाद से ही जेल पहरी और आरोपी की कोई जानकारी नहीं आई। शाम 6.05 बजे मुख्य जेल प्रहरी ने आरोपी रोहित के फरार होने की सूचना दी। जब जेल प्रहरियों से अस्पताल से निकलने के बाद आरोपी के साथ कहां थे, आरोपी किस तरह भागा, समय पर सूचना क्यों नहीं दी गई, इन सवालों की जानकारी ली गई तो वह उचित जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में सहायक जेल अधीक्षक राणावत ने प्रहरियों की भूमिका पर संदेह जताया।

पूछताछ में जेल प्रहरियों ने आरोपी को रतलाम स्पा सेंटर ले जाने की बात कही थी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!