![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0453.jpg)
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*लोकेसन कटनी*
कटनी- में अवैध वेंडरो की भरमार से रेलवे भी परेशान हो गई आये दिन कार्यवाही होने के वावजूद फिर से अवैध रूप से प्लेटफार्म और ट्रेनों में अवैध रूप से खान पान की सामग्री बेचना चालू कर देते हैं कटनी रेलवे पुलिस के द्वारा कड़ी कार्यवाही नहीं करते हुये मामूली धारा लगा कर छोड़ दिया जाता हैं इसलिए तो अवैध वेंडरो पर लगाम नहीं लगा पा रही रेलवे पुलिस आये दिन चोरी से वारदात को अंजाम दे दिया जाता हैं अवैध रूप से काम करने वाले वेंडरो के द्वारा उसके बाद भी कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती हैं ठेकेदार द्वारा रेलवे की तरफ से कुछ वेंडरो के कार्ड वनवा लिये जाते हैं और कई अवैध वेंडरो को काम में रख कर अवैध काम में सनलिप्त करवा लिया जाता हैं जिससे मोटी रकम वसूल की जाती हैं रेलवे द्वारा समय समय पर स्पेशल टीम का गठन कर कार्यवाही तो करवा देती हैं मगर असर कुछ ख़ास नहीं होता हैं सब अधिकारियो की मिलीभगत से चल रहा हैं अवैध वेंडरो का गोरख धंधा क्या पता कब तक चलेगा अवैध वेंडरो का खेल कब तक होंगी बड़ी कार्यवाही………?