![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0070.jpg)
➖सांसद पाटिल ने रेलमंत्री के समक्ष स्टेशन के विस्तार के संबंध में दिए थे सुझाव।
➖डीईएन भुसावल रेल मंडल खंडवा आये। लिया जायजा।
खण्डवा:-खंडवा रेलवे स्टेशन पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पिछले महीने मुलाकात कर कई सुझाव दिए थे। रेल मंत्री ने सेंट्रल रेलवे जीएम को सांसद पाटिल के सुझावों पर परीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। इसको बाद डीआरएम इति पांडे ने डिविजनल इंजिनियर नार्थ पंचम जाटव को खंडवा भेजा। इस मौके पर जेड आरयूसीसी सदस्य मनोज सोनी और सुनील जैन मौजूद रहकर चर्चा की।
खंडवा स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1और 2 पर 24 कोच की ट्रेन खड़ी की जा सके। इसको लेकर क्या सुधार कर प्लेटफार्मो की लंबाई बढ़ाई जा सके इसको लेकर भुसावल मंडल से आए डीईएन जाटव और सिनियर सेक्शन इंजिनियर एच के श्रीवास्तव ,गौरव गोस्वामी सहित अन्य अधिकारीयो ने निरीक्षण किया। तथा उच्च अधिकारियों को इस विषय से अवगत करवाने की बात कही। इन्होंने प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 को पूरी क्षमता से विस्तार देने के पहलुओं को मौका स्थल पहुंचकर परीक्षण किया।उसके साथ प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर चल रहे कवर शेड निर्माण कार्यों को देख दिशा निर्देश दिए। आरपीएफ के नए बैरक भवन और उसके पास रेलवे की भूमि को देखा और यहां साफ सफाई रखने के निर्देश कर्मचारियों को दिए।