ताज़ा ख़बरें

मन चंगा तो कठौती में गंगा

मन चंगा तो कठौती में गंगा’
मन पवित्र है तो बुलाने पर मां गंगा भी एक कठौती में आ जाती है🙏
आज दिनांक 12/02/2025को चंदनrराम जी और डॉ मृत्युंजय कुमार सीकू जी के द्वारा महान समाज सुधारक संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का जयंती मनायी गयी ।जिसमें कीश्री नागेंद्र किशोर सिंह सरपंच, चन्दन कुमार मण्डल अध्यक्ष, अखिलेश कुमार राम, उमेश राम, अंगज , अंकित कुमार, आर के रंजन, पान मोहमद अंसारी रमेशrराम समस्तlलोगों हभागिता रहीं। पूज्य संत गुरु रविदास जी को उनकी जन्म-जयंती पर सादर नमन और वंदन। समाज से भेदभाव के उन्मूलन के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। सेवा, सौहार्द और भाईचारे की भावना से भरे उनके संदेश समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए सदैव पथ-प्रदर्शक बने रहेंगे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!