ताज़ा ख़बरें

घंटाघर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने एवं सुंदर बनाने के लिए व्यापारियों ने महापौर का स्वागत कर माना आभार,

खास खबर...

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️

घंटाघर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने एवं सुंदर बनाने के लिए व्यापारियों ने महापौर का स्वागत कर माना आभार,

अतिक्रमण हटाने के साथ ही घंटाघर क्षेत्र का हुआ सौंदर्यीकरण,घंटाघर पर भी किया जा रहा है रंग रोगन,

बंद घड़ियां भी जल्द होगी चालू, शहर वासियों को दिखाएंगी समय,

खंडवा ।। शहर के हृदय स्थल घंटाघर एवं उसके आसपास से जो अतिक्रमण हटाया है उससे क्षेत्र की सुंदरता बड़ी है, घंटाघर क्षेत्र की जटिल समस्या अतिक्रमण थी निगम प्रशासन ने उसे मुक्त किया जिसको लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील बंसल एवं व्यापारी गणों ने बुधवार को नगर निगम पहुंचकर महापौर अमृता अमर यादव का स्वागत अभिनंदन कर धन्यवाद दिया, और कहा कि लगातार घंटाघर की सुंदरता अतिक्रमण मुक्त ऐसी ही बनी रहे, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इच्छा शक्ति हो तो सभी काम एवं कार्य सफल हो सकते हैं, महापौर अमृता अमर यादव एवं निगम आयुक्त प्रियंका सिंह राजावत के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर नगर निगम प्रशासन द्वारा मेडिकल चौराहे से लेकर नगर निगम, घंटाघर, मुंबई बाजार रेलवे स्टेशन तक जो अतिक्रमण हटाया है वह स्वागत योग्य है, अतिक्रमण हटने के बाद शहर के हृदय स्थल घंटाघर की खूबसूरती में चार चांद लग गए, इधर अतिक्रमण हटाया और दूसरी ओर निगम प्रशासन द्वारा आमजन को स्वच्छता संदेश देने को लेकर घंटाघर के आसपास शानदार पेंटिंग एवं चित्रकारी की गई, ऐतिहासिक घंटाघर का भी रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है, शहर का वास्तु दोष दूर करने के लिए बंद पड़ी घड़ियां का व्यवस्थित रूप से रिपेयरिंग कार्य चल रहा है उपकरण भी बदले जा रहे हैं आने वाले समय में यह घड़ियां बंद नहीं होगी, समय दिखाती रहेगी, घंटाघर एवं पूरे उद्यान को सुंदर बनाने के साथ लाइटिंग के साथ सुसज्जित भी किए जाने का कार्य चल रहा है, महापौर अमृता अमर यादव ने सभी शहर वासियों से आग्रह किया है कि शहर को सुंदर स्वच्छ और स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए निगम प्रशासन व उनकी पूरी टीम लगातार अलग-अलग प्रयोग कर कार्य कर रही है लेकिन स्वच्छता में हम तभी और आगे बढ़ सकते हैं जब आमजन का भी सहयोग इसमें प्राप्त होगा, स्वच्छता को लेकर आम जन भी एक कदम आगे बढ़ाएं तो निश्चित हमें सफलता मिलेगी, साथ ही विकास कार्यों के लिए अपने करो का भुगतान समय पर करें ताकि पूरे शहर एवं प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य भी किया जा सके, बाजार के व्यापारियों से भी महापौर ने आग्रह किया कि अपनी दुकान की सीमा तक ही अपना व्यवसाय करें, आगे अतिक्रमण न करें दुकान के आगे अतिक्रमण होने से सुंदरता नहीं रहती है एवं यातायात में भी परेशानी बनी रहती है, महापौर अमृता यादव का स्वागत करने पहुंचे चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील बंसल ने कहा कि शहर विकास एवं स्वच्छता के लिए चेंबर ऑफ़ कॉमर्स सदैव तैयार है, घंटाघर क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त एवं सुंदर होने पर निगम प्रशासन की पूरी टीम को व्यापारियों की ओर से धन्यवाद, सुनील जैन ने बताया कि खंडवा के घंटाघर व्यापारियों ने चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुनिल बंसल के साथ महापौर को काफी समय से घंटाघर क्षेत्र की जटिल समस्या अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए धन्यवाद दिया एवं पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन कर आभार व्यक्त्त किया, इस अवसर पर सुनील बंसल के साथ ही महेंद्र शाह, बंटी गंगराड़े, किशोर मंगवानी, राजीव बाहेती, राम वर्मा, गयायक जैन , सुनील जैन ,एम युनुस,गणेश गुरबानी, बंटी हेमवानी, नीतीश बजाज, मुदित जेटली, हरमिंदर सिंह छाबड़ा आदि मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!