कृष्णा फिल्म्स एंड प्रोडक्शन हाउस, उदयपुर द्वार निर्माणाधीन हिंदी हॉरर फीचर फिल्म ‘खूनी महुआ’ की ट्रेलर की शूटिंग उदयपुर के हिरण मगरी सेक्टर नंबर 7, गुप्तेश्वर नगर चमत्कारी हनुमान के मंदिर के कई स्थानों पर शूटिंग हो रही है।
फिल्म के इस ट्रेलर में उदघाटन वार्ड के पार्षद श्रीमान आशीष जी कोठारी, ईश्वर जी टेलर, राजेंद्र जी चौधरी और पुश्सकर जी चरोरा, राजा राम शाह जी, गिरधारी जी जांगिड़ और निर्माता उमादेवी मौजूद रहे।
फिल्म की निर्माता उमा देवी और लेखक और निर्देशक सत्य देव शर्मा के अनुसर इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी उदयपुर के लोकेशन में और सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट के लिए जल्दी ही भारत के सभी सिनेमा हॉल या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी
2,514 Less than a minute