
बिना रजिस्ट्रेशन के निगोही में चल रहे हैं अवैध अस्पताल व लैब , प्रशासन मौन
निगोही शाहजहांपुर :- निगोही शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट अस्पताल में जच्चा बच्चा की मृत्यु होने के बाद भी प्रशासन नहीं जागा प्रशासन ने कागजी कार्रवाई करते हुए अवैध अस्पताल को सील कर दिया था लेकिन उसके बाद बिना रजिस्ट्रेशन के जो अस्पताल चल रहे हैं उनपर कार्रवाई नहीं हो रही उन अस्पतालों से या तो मोटी रकम मिलती हैं या फिर उनपर सत्ता पक्ष का हाथ होने से प्रशासन मौन क्यों।
किसका है प्रशासन को डर, क्या प्रशासन कर रहा है कोई बड़ी घटना का इंतजार