कटनीमध्यप्रदेश

थाना एनकेजे प्लिस कोबिंग गस्त दौरान तीन स्थायी वारंटियो को किया गिरफ्तार

थाना एनकेजे प्लिस कोबिंग गस्त दौरान तीन स्थायी वारंटियो को किया गिरफ्तार

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

 

 

 

*कटनी* -पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा फरार वारंटियो गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक  ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी एनकेजे द्वारा टीम गठित कर दिनांक 08/02/2025 को थाना प्रभारी एनकेजे थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु सतत् पेट्रेलिंग एवं अपराधियो पर नजर बनाये रखने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी द्वारा कोबिंग गस्त दौरान अपराधियो के अंकुश लगाने एवं फरार वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे इसी तारतम्य मे कोबिंग गस्त दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि (1) रामेश्वर श्रीवास निवासी बडी खिरहनी थाना एनकेजे कटनी (2) महेन्द्र पटेल निवासी बडी खिरहनी (3) फकीरा चौधरी निवासी गाताखेडा जो कि थाना एनकेजे के स्थायी वारंटी है। विगत 02 वर्षों से फरार चल रहे हैं। आज दिनांक अपने घर आये हुये है जिस पर सूचना तस्दीक पर तत्वरीत कार्यवाही करते हुये उक्त तीनो वारंटियो को कोबिंग गस्त टीम द्वारा अलग अलग स्थानो से विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाकर बंद हवालात किया गया है। वारंटियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।पुलिस कार्यवाही में सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी उनि अनिल यादव, प्र.आर. 278 आरिफ हुसैन, प्र.आर. 304 शैलेष दमोहिया, प्र.आर. 63 गणेश दत्त मिश्रा, प्र.आर. 06 प्रमोद ठाकुर, प्र.आर. 159 कोदू लाल पटेल, प्र.आर. 145 दिवाकर औझा, प्र.आर. 107 राजेश चौधरी, आर. 504 विजय राणा,

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!