

महराजगंज के पत्रकार नगर में प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी पांचवीं बार दुर्गा मंदिर नखास चौक नव दिवसीय शत चंडी महा यज्ञ का आयोजन और श्री मद्भागवत कथा का आयोजन का शुभारंभ कलश यात्रा से शुरू हुआ जिसमें हजारों लोगों ने क

लश यात्रा में शामिल हुआ महराजगंज के पत्रकार नगर में शत चंडी महा यज्ञ के कलश यात्रा में जितेंद्र, स्वामी जी, विधायक विजय संकर दुबे जी, शक्ति शरण जी, अमरजीत सिंह, अवधेश बाबा,ॐ प्रकाश लोहा जी, डेनिश , श्यामसुंदरजी, विकी जी, उज्वल जी वीरेश पाठक, विकाश तिवारी, प्रमोद जी, आदि महराजगंज नगर के सभी उपस्थित रहे