
जय श्री राम सेवा समिति (रजि) सिवान बिहार महराजगंज में झण्डा फहराया गया समिति के सभी सदस्य सह अधिकारी उज्जवल जी, कौशल जी, मधुसूदन जी, वीरेश पाठक, रवि जी, बलिराम जी, कृष्णा जी, पवन जी, विक्की जी, आशीष अमन जी,सोनू जी, विकाश तिवारी, राजन जी, प्रमोद जी आदि सभी उपस्थित रहे झण्डातोलन के बाद राष्ट्र गान के समापन पर भारत माता की जय के गुणगान के साथ महापुरुषों को याद किया गया और साथ ही मिठाई खिलाया गया