मदरसा मुइनुल उलूम में जश्ने दस्तार हुआ मुनाक़िद* *6 छात्रों ने क्या हाफिज़ ए कुरान. ,9 छात्र ने नाज़रा ए कुरान मुकम्मल क्या* रामपुर / शहर के मुहल्ला गुजर टोला कच्ची मस्जिद में चल रहे मदरसा इस्लामिया अरबिया मुईनुल उलूम मे हर साल की तरह इस साल भी (13वा) जशने दस्तारबंदी का प्रोग्राम मुनाक़िद हुआ, हर साल की तरह इस साल भी 6 हाफिज़ ए कुरआन और 9 नाज़रा ए कुरआन फारिग हुए!हाफिज मोहम्मद कासिम, हाफिज मोहम्मद अरहम, हाफिज मोहम्मद जहिम, हाफिज मोहम्मद अब्दुल रहीम, हाफ़िज़ मोहम्मद फ़ुरकान, हाफ़िज़ मोहम्मद रुमान,| *नाज़रे से फ़ारिग़ होने वाले तलबा में, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद अब्दुल्लाह, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद मेहरान, मोहम्मद शयान, मोहम्मद आतिफ, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद शुऐब, मोहम्मद अरहान, आदि के नाम शामिल हैं * फ़ारिग करने वाले उस्ताद ऐ इकराम हज़रत हाफ़िज़ वा क़ारी मोहम्मद गुलवेज़ रज़ा साहब, हज़रत मौलाना शाहनवाज़ आलम साहब, हज़रत मौलाना फाज़िल साहब, दस्तारबंदी के प्रोग्राम में बड़ी तादाद में ओलामाये इकराम मौजूद रहे इस मौके पर मेहमान ए खुसुसी के तौर पर पहुंचे क़ाज़ीए शरा सैय्यद फ़ैज़ान मिया साहब ने कहा कि अपने बच्चों को दुनियावी तालीम के साथ-साथ दीनी तालीम भी जरूर दिलाए, प्रोग्राम के आखिर में मुफ़ती नजफ़ अली साहब ने मुल्क में अमनो अमान और चैन सुकून के लिए दुआ की और फिर मदरसे के तलाबा की दस्तारबंदी की, उलामाये इकराम ने तलबा को कुरान और किताबे देकर अपनी दुआओं से नवाज़ा ,!