![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2024_0928_000438.png)
झाबुआ 08 फरवरी, 2025। प्रायः देखने में आ रहा है कि जिले में नवीन आधार कार्ड बनाने एवं पीएम किसान, फार्मर रजिस्ट्री, प्रोफाइल पंजीयन, समग्र ई केवायसी एवं आरओआर लिकिंग के लिए चिन्हित हितग्राहियों के आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर, डेमोग्राफिक अपडेशन, बायोमेट्रिक अपडेशन आदि कार्य के लिए अधिकतर ग्रामीणजन नगरीय क्षेत्र में आ रहे है जबकि आधार केन्द्र विकेन्द्रीय तरीके से संचालित किए जा रहे है।
कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जिले में आधार से संबन्धित कार्य के लिए 10 फरवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक संलग्न सूची अनुसार आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन के लिए कैम्प आयोजित किए जाएंगे।