![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0298.jpg)
छत्तीसगढ़ – रायगढ़ नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ईवीएम की हुई कमीशनिंग, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने निरीक्षण कर कमीशनिंग का लिया जायजा।
रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
रायगढ़, 7 फरवरी 2025/ नगरीय निर्वाचन के लिए आगामी 11 फरवरी को मतदान होने हैं। रायगढ़ जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए केआईटी में ईवीएम मशीनों के कमीशनिंग का कार्य 07 जनवरी को किया गया। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने निरीक्षण कर ईवीएम कमीशनिंग का जायजा लिया।
यहां उन्होंने नगरीय निकायों में मतदान के लिए ईवीएम को तैयार किए जाने की प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार ईवीएम मशीनों के कमीशनिंग का काम पूरी सतर्कता से पूरा करें। उन्होंने सभी रिटर्निंग ऑफिसर को लगातार इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।