![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250206_114642.jpg)
छत्तीसगढ़ – रायगढ़। मोड़ घाट के पास पिकअप और कार में भिड़ंत , 112 मौके पर पहुंची , 2 लोगों को लगी चोट।
रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जिसमे चिमटापानी के पास लगभग 5 बजे कार और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत होने की जानकारी मिली है।
बताये अनुसार पिकअप घरघोड़ा तरफ से लैलूंगा की तरफ जा आ रही थी वही कार अंबिकापुर से रायगढ़ आ रही थी उसी समय पिकअप अनियंत्रित होकर कार में घुस गई जिससे कार में सवार 2 लड़किया को चोट लगने की जानकारी मिली है घायलों को डायल 112 घरघोड़ा हॉस्पिटल ला रही है।