कटनीमध्यप्रदेश

 **थाना कोतवाली पुलिस व्दारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के आरोपियो पर शिंकजा*01 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार* 

 **थाना कोतवाली पुलिस व्दारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के आरोपियो पर शिंकजा*01 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार* 

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

 

 

कटनी  पुलिस अधीक्षक  कटनी जिला कटनी द्वारा मादक पदार्थों के व्यापार में लगे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में  पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   संतोष डेहरिया व सी एस पी  ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ गांजा के व्यापार में लगे जबलपुर जिले के एक आरोपी गौरव चौधरी पिता राजकुमार चौधरी उम्र 22 साल निवासी प्रेम सागर,साहू मोहल्ला थाना हनुमानताल जिला जबलपुर के कब्जे से 01किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 15000/- जप्त किया गया है।दिनांक 02.2.25 को जुर्म जरायम अपराध पतासाजी के दौरान दुबे कालोनी आदि शिव धाम के पास कटनी में एक व्यक्ति हाथ में एक थैला लिए खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगे जो पुलिस उन व्यक्तियों के भागने पर संदेह होने से उन्हे घेराबंदी कर पकड कर नाम पता पूछा गया जो अपना नाम आरोपी गौरव चौधरी पिता राजकुमार चौधरी उम्र 22 साल निवासी प्रेम सागर साहू मोहल्ला थाना हनुमानताल जिला जबलपुर का रहने वाला बताया किंतु भागने का प्रयास करने पर संदेहास्पद होने पर रखे थैले की तलाशी लेने पर एक बंडल सेलोटेप से लिपटा और एक पन्नी में हरे रंग का डंठलनुमा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल भजन 1 किलो 400 ग्राम कीमती करीब 15000/- रुपए बरामद हुआ जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क 108/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

 

*पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका*

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, उनि कुलदीप सिंह, आर. रोहित कुमार सिंह, आर. बुद्धराज आर. मंसूर, आर.प्रवीण आर.विवेक मिश्रा का विशेष योगदान रहा ।।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!