खरगोन त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो अनिल बिलवे:- कलेक्टर श्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में 3 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई इस बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौड़ एसडीएम श्री बीएस कलेश, श्री अनिल जैन संयुक्त कलेक्टर श्री सत्यनारायण दर्रो, डिप्टी कलेक्टर श्री पूर्वा मंडलोई, श्री लोकेश छपरे एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम तहसीलदार जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे राजस्व वसूक्त सख्ती से करने के निर्देश बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की गई इस दौरान सुश्री मित्तल ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की सीएम हेल्पलाइन के सभी प्रकरणों की तत्परता से निराकरण करें किसी भी विभाग में 500 दिन से अधिक की लंबीत शिकायत नहीं होनी चाहिए समाधान ऑनलाइन के प्रकरण में अधिकारी की गलती होने पर किसी को भी बचाया नहीं जाएगा और उसे पर कार्यवाही की जाएगी सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए यदि कहीं पर अतिक्रमण है तो उसे शक्ति से हटा दिया जाए विभिन्न मदों की राजस्व वसुली सख्ती से करने के निर्देश दिए।
0 2,507 1 minute read