वृजेश कुमार रिपोर्ट सोनभद्र कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़रछ के भालूकुदर के श्रीकिशुन चेरो पुत्र रामधनी चेरो का भारी बरसात होने से कच्चा मकान गिर धवस हो गया श्रीकिशुन बताया हम मकान पुरे परिवार के साथ रहते थे लगातार बरसात होने कारण मेरा मकान गिर गया उसमें सारा खाने का राशन खराब हो गया गलिमत रहा की मकान के कोई परिवार के लोग दबे नही आगे बताया की अब हमें रहने का जगह नही साथ खाने का सामान भी नही इस मामले में क्षेत्रीय लेखपाल सेल फोन सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि मै जाच कर अवश्य रिपोर्ट लगाऊगा सरकार की तीन श्रेणी आशिक क्षति अत्यधिक क्षति सम्पूर्ण क्षति जिस श्रेणी में वो आयेगे उनको लाभ मिलेगा
2,500 Less than a minute













