
बृजेश कुमार रिपोर्ट कोन ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करहिया बोधाडीह मनरेगा कई जगह साइड चल रहे हैं जिसका औचक निरीक्षण किए मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा की मजदूरों भुगतान सही समय पर हो जाता है तो लोगों ने बताया की भुगतान सही समय पर हो जाता है कुछ लोगों का एनपीसीआई है न होने के कारण उनका पमेंट नहीं मिल पता है तो जिसके खेत में संमतली का साइड चल रहा है उन्होंने बताया की मनमाने तरीके से मस्टरोल निकाल दिया जाता है तो हमें दिखाया भी नही जाता है नहीं हमें बताया जाता है मनमानी तरीके से निकाल कर कुछ फर्जी हाजरी भरकर सरकारी पैसे का बन्दर बाट किया जाता है इस मामले सुनते ही मडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी खंड विकास अधिकारी कोन को सेल फोन से संपर्क किया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया इसमें मंडल अध्यक्ष ने काफी नाराजगी जताई और जनता को भी यह अश्वासन दी की ऐसा नहीं होने दुगा