सोनभद्र

ग्राम पंचायत करहिया में कई वर्षों से सरकारी होम्योपैथी बंद पड़ा अस्पताल में विंधमगंज के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने औचक निरीक्षण करते हुए नाराज की जताई

ग्राम पंचायत करहिया में कई वर्षों से सरकारी होम्योपैथी बंद पड़ा अस्पताल में विंधमगंज के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने औचक निरीक्षण करते हुए नाराज की जताई

वृजेश कुमार रिपोर्ट सोनभद्र दुद्धी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करहिया में काफी
दूरु क्षेत्र पहाड़ों से घिरा हुआ क्षेत्र है जिसमें एक होम्योपैथी सरकारी अस्पताल बना हुआ है जिसमें आज कई वर्षों से ताला बंद है ग्राम पंचायत करहियाअचैक निरीक्षण किया विंधमगंज के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने फटकार लगाई और जनता को आश्वासन दी कि मैं पूरा प्रयास करता हूं कि यह हॉस्पिटल खुला रहे यह दुरु क्षेत्र है यहां से दुद्धी तहसील की दूरी लगभग 25 किलो मीटर है इन्होंने बताया कि यहां की रास्ता पहाड़ों से घिरा हुआ यहां इस अस्पताल का खुलना बहुत महत्वपूर्ण है और इन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी को भी तत्काल अवगत कराय कराएंगे और जनता को पूर्ण रूप से आश्वासन दिए

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!