
मैहर जिले रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगांव नंबर 4 में मेंटेना कंपनी के द्वारा नहर का काम मजदूरों से कराया जा रहा था काम के दौरान नहर की मिट्टी धसने से 4 मजदूर मिट्टी में दब गये । जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई दो मजदूर घायल हुए। रामनगर थाने को सूचना मिलते ही रामनगर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं
खबर लिखने तक अभी एक मजदूर की शव को बरामद कर लिया गया है दूसरे की खोज चल रही है। सूत्रों के अनुसार जेसीबी मशीन भी मजदूरों के ऊपर गिर गई थी। घटना की अधिकारिक पुष्टि होना शेष हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने नहर निर्माण कंपनी के वाहनों में की तोड़फोड़एसडीएम,तहसीलदार, टीआई रामनगर टीकाराम कुर्मी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,मुआवजा की मांग कर रहे मृतक के परिजन।