
नवागत कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण
केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं कार्यों को प्राथमिकता देकर समन्वय के साथ जिले का विकास करेंगे,
खंडवा: नवागत कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने गुरुवार को ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद दादाजी दरबार में मत्था टेककर धुनी मांई में आहुती देते हुए जिले की सुख शांति खुशहाली की कामना की, दादाजी धाम दर्शन करने के पश्चात कलेक्टर श्री गुप्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि श्री गुप्ता, 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं, और इससे पूर्व कलेक्टर देवास के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रशासनिक कार्यों में उनकी दक्षता और जनकल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए वे विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं, इंदौर नगर को स्मार्ट सिटी बनाने में उनका योगदान रहा है,पदभार ग्रहण समारोह में सीईओ जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के. आर. बड़ोले सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे, श्री गुप्ता के चार्ज लेते ही विभागीय अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उनके स्वागत का सिलसिला भी शुरू हुआ,समाजसेवी सुनील जैन ने भी नवायुक्त कलेक्टर श्री गुप्ता का स्वागत करते हुए शुभकामना प्रेषित की,चार्ज लेने के पश्चात पत्रकारों से चर्चा के दौरान कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा की कलेक्टर की प्राथमिकता सर्वप्रथम केंद्र और प्रदेश शासन”द्वारा संचालित योजनाओं का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होता है मेरा भी प्रयास रहेगा की सभी योजनाओं का लाभ जन जन को मिले उसका प्रयास करूंगा, कानून और शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन एवं अन्य अधिकारियों के तालमेल के साथ हम शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे, सीमावर्ती क्षेत्रों की विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए समन्वय के साथ विकास कार्यों की गति को तीव्र किया जाएगा, ताकि जिले का समग्र विकास सुचारु रूप से हो सके। इंदौर जैसी खंडवा को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर जिले के विकास एवं अन्य कार्यों पर किस
प्रकार कार्य हो सकता है तत्परता से करेंगे, पानी की शहर में समस्या को लेकर उन्होंने कहा अभी चार्ज लिया है समस्या है तो जनप्रतिनिधियों के साथ एवं अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा कर समस्या का समाधान करेंगे,