बिहार

प्रेस/और पुलिस/आर्मी/गाड़ी पर लिखा कर घूमने वालों की खैर नही होगी जांच

समस्तीपुर। जिले में इन दिनों कई वाहनों पर प्रेस, पुलिस, आर्मी एवं अन्य सांकेतिक शब्द रजिस्ट्रेशन पट्टी पर अंकित कर उपयोग किया जा रहा है तथा वाहन में प्रायः कोई पुलिस कर्मी अथवा प्रेस कर्मी सवार नहीं रहते हैं। वाहनों पर प्रेस / पुलिस लिखकर असामाजिक एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के द्वारा अपराध एवं असमाजिक कार्य

के लिए उपयोग किए जाने की संभावना प्रबल रहती है। ऐसी स्थिति में असमाजिक एवं अपराधिक तत्वों की गतिविधि पर अंकुश एवं अपराध पर नियंत्रण हेतु यह आवश्यक है कि प्रेस / पुलिस लिखे वाहनों की संवेदनशीलता से जांच कर यातायात नियमों सहित अन्य विधिक कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने जारी किया। एस पी ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक के आदेश पर किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!