ताज़ा ख़बरेंधोलपुर

नियम विरुद्ध संभाल रहे कैशियर का काम

नियम विरुद्ध संभाल रहे कैशियर का काम

35 साल से एक ही स्थान पर कार्यरत एआरआई !

जानकारी के मुताबिक बाड़ी नगर पालिका में पिछले 35 वर्षों से कार्यरत एआरआई मांगीलाल लंबे समय से कैशियर की जिम्मेदारी संभाल रहा है, जबकि वह इसके दायित्व क्षेत्र से बाहर है। जानकारी के मुताबिक एआरआई का काम विभिन्न स्कूल, कॉलेज, मैरिज होम, पेट्रोल पंप, बाजारों में लगी बेंच आदि से राजस्व बसूली करना होता है। पिता पुत्र एक ही कार्यालय में नियुक्त: भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामबीर गुर्जर व पूर्व पार्षद शिवदयाल समाधिया का कहना है कि सरकारी नियमानुसार एक ही कार्यालय में किसी भी स्थिति में पिता पुत्र की नियुक्ति नहीं हो सकती। यहां तक की निकट संबंधियों को भी एक ही कार्यालय में पद स्थापित नहीं किया जाता। मगर एआरआई मांगीलाल तथा उनके पुत्र लोकेश कुमार वरिष्ठ लिपिक के पद पर कई वर्षों से नगर पालिका में कार्यरत हैं। ऐसे में यह पूरी तरह से सरकारी नियमों की अवहेलना है, मगर अपने रसूख के चलते अब तक ना तो उनके पुत्र का ही स्थानांतरण हुआ है और ना ही मांगीलाल को हटाया गया है। शिकायतकर्ता जन प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि नगर पालिका में केवल ये ही नहीं बल्कि कई कर्मचारी ऐसे हैं जो गलत तरीके से कार्यरत है, मगर अपने रसूख के चलते अब तक उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी है।बाड़ी नगर पालिका में तैनात एआरआई मांगीलाल अग्रवाल पिछले 35 साल से अपने रसूख के चलते इसी पद पर कार्यरत है। कार्यालय में इनके पुत्र लोकेश कुमार भी वरिष्ठ बाबू के पद पर कार्यरत है। इनकी कार्यशैली को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से शिकायत की है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!