ताज़ा ख़बरें

नई पाइपलाइन के माध्यम से अप्रैल में शहर वासियों को जल प्रदाय हो ताकि गर्मी में पानी की समस्या ना हो, महापौर अमृता यादव,

खास खबर

नई पाइपलाइन के माध्यम से अप्रैल में शहर वासियों को जल प्रदाय हो ताकि गर्मी में पानी की समस्या ना हो, महापौर अमृता यादव,

करोडो रुपए की लागत से डलने वाली पाइपलाइन, फिल्टर प्लांट, टंकी निर्माण के कार्यों की बैठक के माध्यम से महापौर ने समीक्षा की,

खंडवा।। शहर में पानी की समस्या के निदान के लिए अमृत योजना अंतर्गत चारखेड़ा से खंडवा तक नई पाइप लाइन डालने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है, चारखेड़ा से खंडवा तक लगभग 37 किलोमीटर पाइप लाइन में से 27 किलोमीटर पाइपलाइन डल चुकी है, 10 किलोमीटर पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है, साथ ही टंकियां के निर्माण के साथ जसवाडी पर नया फिल्टर प्लांट का निर्माण भी अंतिम चरण में है, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पाइपलाइन के चल रहे कार्यों की जानकारी हेतु अमृता अमर अमर यादव ने कंपनी के इंजीनियर एवं नगर निगम जल विभाग केL अधिकारियों के साथ बैठक के माध्यम से चर्चा की एवं चल रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की,साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि गर्मी के पूर्व अप्रैल तक इस नई पाइपलाइन के माध्यम से हमें शहर में जल प्रदाय करना है ताकि गर्मी में जनता को व्यवस्थित रूप से पानी मिल सके जिससे किसी प्रकार की तकलीफ पानी को लेकर ना हो, हमने शहर मैं जल समस्या के निदान के लिए प्रयास करते हुए अतिरिक्त पाइपलाइन कार्य की स्वीकृति मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रदेश शासन से स्वीकृत करवाई है गर्मी के दिनों में पानी का संकट ना हो और व्यवस्थित रूप से पाइपलाइन फिल्टर प्लांट एवं टंकियां का निर्माण हो जाए ताकि हम जनता को स्वच्छ और व्यवस्थित रूप से जल सेवा प्रदान कर सके, महापौर अमृता यादव ने सीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर के इंजीनियर महेंद्र पाटीदार एवं जल विभाग के अधिकारियों से चल रहे संपूर्ण कार्यों की जानकारी प्राप्त कर कहा कि योजना अंतर्गत मापदंडों के अनुसार व्यवस्थित रूप से पाइपलाइन डालने व फिल्टर प्लांट का कार्य अप्रैल माह में पूर्ण हो ताकि इस लाइन से शहर वासियों को जल प्राप्त हो सके, और जो समस्या पानी की बनी रहती है वह दूर हो सके, चल रहे कार्यों की जानकारी देते हुए जल विभाग की कार्यपालनयंत्री वर्षा धीघोड़े एवं प्रोजेक्ट इंजीनियर महेंद्र पाटीदार ने बताया कि इस नई पाइपलाइन का कार्य अमृत योजना अंतर्गत किया जा रहा है, चारखेड़ा से खंडवा तक लगभग 37 किलोमीटर पाइपलाइन डालना है जिसके अंतर्गत लगभग 27 किलोमीटर फाइटर पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा चुका है, योजना अंतर्गत जसवाडी डेम पर 13.6 एमएलडी क्षमता का फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है जिसका कार्य 80% हो चुका है, योजना अंतर्गत शहर में चार टंकियां का कार्य प्रगति पर है एवं पांचवी टंकी का स्थान भूमि लेवल अनुसार चिन्हित करने हेतु तैयारी चल रही है, शहर के अंदर पाइपलाइन को लेकर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की ड्राइंग तैयार की जा रही है, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पानी की समस्या के निदान के लिए जन प्रतिनिधियों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री द्वारा नई पाइपलाइन हेतु करोड़ों रुपए की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई,जिसका कार्य लगातार चल रहा है, महापौर अमृता अमर यादव द्वारा समय-समय पर चल रहे कार्यों का अवलोकन किया जाता है, शुक्रवार को चल रहे कार्यों को लेकर महापौर कक्ष में बैठक आयोजित हुई, बैठक में महापौर अमृता अमर यादव, एमआईसी सदस्य एवं जल विभाग के प्रभारी राजेश यादव, सोमनाथ काले, सुनील जैन पार्षद सीमा महेंद्र यादव, पवन गोस्वामी, वेद प्रकाश मालाकार, संतोष सारवान, विजय यादव, आयुक्त प्रियंका सिंह राजावत, उपायुक्त सचिन सिटोले, कार्यपालनयंत्री वर्षा धीघोड़े,संजय शुक्ला, प्रशांत पंचोरे अंकित पवार, राजेश गुप्ता,गोपाल चौहान, पाइपलाइन प्रोजेक्ट इंजीनियर महेंद्र पाटीदार उपस्थित थे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!