ताज़ा ख़बरें

युवाम 3,0 कार्यक्रम अंतर्गत महाविद्यालय में हुए संस्कृति अनुरूप हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

खास खबर

युवाम 3,0 कार्यक्रम अंतर्गत महाविद्यालय में हुए संस्कृति अनुरूप हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम ,

खंडवा।। शहर की स्कूलों एवं कॉलेज में इन दोनों वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसी अंतर्गत चल रहे आनंद उत्सव के अंतर्गत पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय खंडवा में वार्षिकोत्सव ‘युवाम 3.0 ‘ के अंतर्गत चतुर्थ दिवस शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित हो रहे वार्षिकोत्सव ‘युवाम 3.0‘ के चतुर्थ दिवस को देश और धर्म की संस्कृति के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ,जिसमे विद्यार्थियों ने विभिन्न संस्कृतियों के रंग बिखेरे, आयोजन में विद्यार्थियों क्लासिकल नृत्य , ग्रुप डांस, एवं नाटक के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, कार्यक्रम में गणेश वंदना, आदिवासी डांस, गणगौर नृत्य एवं ड्रामा की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश वास्केल- प्राचार्य शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय खंडवा एवं विशेष अतिथि के रूप में डॉ. प्रतापराव कदम- वरिष्ठ प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय खंडवा, नीरज पाराशर- परियोजना प्रभारी आदिम जाति कल्याण विभाग, राजेश पाठक- प्रोग्राम हेड आकाशवाणी खंडवा एवं डॉ. समीर दीक्षित- प्राध्यापक शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय, समाजसेवी सुनील जैन शामिल हुए,कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई, इसके बाद अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दीपेश उपाध्याय एवं प्रबंधक सतीश पटेल द्वारा किया गया,अतिथियों द्वारा दिए गये उदबोधन में अतिथियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं प्रेराणादायक विचार व्यक्त किये | कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में श्रीमती रितिका देसाई तिवारी एवं श्रीमती नयन पटेल उपस्थित थी | इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष श्री संदीप गुप्ता भी उपथित रहे जिन्होंने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया एवं शुभकामनायें दी | कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर विभाग के प्राध्यापक अमित शर्मा एवं विद्यार्थियों के रूप में पलक वर्मा, अन्वि चटकेले, समीक्षा, पूजा, काफिला, महिमा, अभिजीत, दिशा, मारिया, भूमि द्वारा किया गया एवं अंत में आभार सुश्री सोनाक्षी अरझरे द्वारा माना गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!