रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ 17 जनवरी, 2025। कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में आयोजित मोटी आई और पदोन्नत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का जिलास्तरीय संवाद सह सम्मान कार्यक्रम कलेक्टर नेहा मीना की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
*कार्यक्रम का शुभारम्भ*
कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री एवं कलेक्टर का आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा माँदल की थाप एवं पुष्प से स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर हुआ। इसके उपरान्त उपस्थित लाडली लक्ष्मी का कन्या पूजन कर उन्हे भेंट दी गयी। विभागीय अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
*मोटी आई शुभंकर का विमोचन*
कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया द्वारा कुपोषण मुक्त झाबुआ के तहत बनी राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त मोटी आई के शुभंकर का विमोचन किया गया।
*आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आभार एवं अभिनन्दन*
मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है जिसमे बड़ी संख्या मे लगभग 12670 से अधिक मिनी आंगनवाड़ियो का पूर्ण आंगनवाड़ी के रूप में उन्नयन किया गया है। जिसमें जिले में 800 से अधिक आंगनवाड़ी इसी श्रेणी में आती है। पदौन्नत हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कैबिनेट मंत्री को अभिनन्दन एवं आभार स्वरूप वृहद पुष्पमाला एवं पारम्परिक साफा, जिले की संस्कृति को परिलक्षित करते चाँदी के कड़े एवं तीर कमान भेंट किये साथ ही श्रीफल शॉल से आभार प्रकट किया। साथ ही पदौन्नत हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए माँदल की थाप और “मोटी आई आवी गी” पर कैबिनेट मंत्री के साथ खुब थिरकी।
*अनुभव साझा:-*
राणापुर से आई मिनी कार्यकर्ता से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में पदोन्नत राधिका बिलवाल ने अपने मिनी कार्यकर्ता के रूप में कार्यकाल के अनुभव सांझा करे एवं पदोन्नत किए जाने पर आभार व्यक्त किया। इसी तरह वार्ड नंबर 13 से आई शब्बो और रजला की भावना बारिया ने मोटी आई के रूप में गतिविधियो के बारे में विस्तार से बताया।
*प्रशस्ति पत्र एवं बैज*
कैबिनेट मंत्री एवं कलेक्टर ने मोटी आई को बैज पहना कर प्रशस्ति पत्र दिया। साथ ही मोटी आई को पारितोषिक राशि से सम्मानित किया जायेगा।
*मुख्य कार्यक्रम*
कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया ने अपने उद्बोधन में कलेक्टर को नित नए नवाचार के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि शासन प्रशासन जब मिल कर कार्य करते है तो नई चीजे निकल कर आती है उसी में से एक है “मोटी आई” जो अब राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त कर रही है।
उन्होने बताया कि उदयपुर के चिन्तन शिविर मे मोटी आई कान्सेप्ट को बहुत सराहना एवं प्रशन्सा प्राप्त हुई। कलेक्टर एवं पुरी टीम के संयुक्त प्रयासो से मोटी आई के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है। इस नवाचार के सफल होने पर सम्पूर्ण प्रदेश में कुपोषण से लड़ाई की जंग हेतु लागु किए जाने हेतु प्रयास किए जायेंगे और भ्रांतियों को तोड़कर झाबुआ को शीर्ष स्थान पर ले जायेंगे। इसी के साथ मोटी आई आदरणीय एवं सम्मानित ओहदा है इसमें पुरी तत्परता से कार्य करे।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आंगनवाड़ियो का उन्नयन किया गया है। जिले की सभी पदौन्नत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं एवं अब बडी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के लिए अग्रसर रहे स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान जरूर देवे। जिले में वर्तमान में 124 नए आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत किए गए है आने वाले 4 वर्षों में जिले की कोई भी आंगनवाड़ी भवनविहीन नहीं रहेगी।
कलेक्टर नेहा मीना ने जिले 800 से अधिक मिनी आंगनवाड़ियो का उन्नयन किए जाने पर कैबिनेट मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि जिले को कुपोषण मुक्त करने हेतु सर्वे एवं चिन्हांकन कर मोटी आई को जिम्मेदारी दी गई है। जिले में सामुदायिक सहयोग की भावना को लिए मोटी आई कुपोषण से जंग में तत्परता से अग्रसर है। मोटी आई को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने से जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है, महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम की मेहनत का फल परिलक्षित हो रहा है। मोटी आई की तरह जिले के बच्चो का स्वयं के बच्चो की तरह देखभाल करने के लिए कृत संकल्पित रहे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आर एस बघेल ने कैबिनेट मंत्री को पुरे प्रदेश की मिनी आंगनवाड़ी के उन्नयन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पुराने जमाने में दादी-नानी के द्वारा जिस प्रकार बच्चों की देखभाल की जाती थी, आज मोटी आई उसी तरह बच्चो की देखभाल कर कुपोषण से मुक्ति हेतु प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम में आभार श्री बालु सिंह सस्तीया द्वारा किया गया, संचालन श्री जिम्मी निर्मल ने किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, सहायक संचालक श्री अजय चौहान, श्रीमती वर्षा चौहान, सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मोटी आई बड़ी संख्या में उपस्थित रही।