बिहारसीवान

सरकारी होडिंग पर राजनीतिक दल या अन्य कोई पोस्टर लगाए जाने पर हो सकता है जेल

सिवान जिला प्रशासन द्वारा आदेश सरकारी होडिंग पर राजनीतिक दल या अन्य कोई पोस्टर लगाए जाने पर हो सकता है जेलसिवान जिला मुख्यालय, सिवान अनुमंडल एवं महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों, चौक-चौराहों पर बिहार सरकार के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सरकारी होडिंगों पर विभाग के द्वारा अनुमोदित फ्लैक्स के जरिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सिवान के द्वारा प्रदर्शित करवाई जाती है। ताकि आम जनों को विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी सहज ढंग से हो सके और वे उन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। इधर प्रायः देखा जा रहा है कि सरकारी होर्डिंग पर लगाए गए महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित फ्लैक्सों के ऊपर निजी संस्थाओं एवं राजनीतिक विषयों से संबंधित फ्लैक्स को लगवाया जा रहा है। ऐसा करना गैरकानूनी है। जिला पदाधिकारी सिवान के निदेर्शानुसार जांच अभियान के क्रम में ऐसे फ्लैक्स लगवाने वाले निजी संस्थान एवं राजनीतिक विषयों से संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध विधि- सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस तरह से गैर कानूनी ढंग से फ्लैक्स लगवाने पर महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में अनावश्यक बाधा उत्पन्न हो रही है। इस तरह के दुष्कृत्य को जिला प्रशासन, सिवान ने काफी गंभीरता से लिया है। इस प्रेस विज्ञप्ति के जरिए सरकारी होडिंगो पर वैसे सभी अवांछित फ्लैक्सों को लगवाने वाले निजी संस्थाओं के व्यक्ति एवं राजनीतिक विषयों से संबंधित व्यक्तियों को चेतावनी दी जा रही है कि वे अविलंब अवांछित फ्लेक्सों को सरकारी होडिंगों से हटवा लें। अन्यचा उनके विरुद्ध विधि- सम्मत कार्रवाई की जाएगी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!