
चंदौली त्रिलोक न्यूज़ मुकेश शर्मा जिला संवाददाता – चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के कंजहरा गाँव मे गंगा धर तिवारी पुत्र मुरारी तिवारी रात्रि करीब 1 बजे लगभग अज्ञात कारणों से आग लग गयी आग इतना भयानक था की देखते ही देखते 06 वीघे की 350 बोझा धान जलकर राख हो गया! किसान द्वारा डायल 112 को तत्काल सूचना दी गयी और फायर विभाग को सूचना दी गयी! ज़ब तक फायर विभाग खलिहान मे पहुँचता तब तक धान जलकर राख हो गया! किसान इस घटना से अत्यंत दुखी है अब अन्न की समस्या खड़ा हो गया! गंगा धर तिवारी की पुरे परिवार की अर्थ ब्यवस्था खेती पर ही निर्भर हैँ लेकिन अब काफ़ी गंभीर समस्या से गुजरना पड़ रहा है गंगा धर तिवारी उच्च अधिकारिओ से अपील की है की उचित मुआवजा मिल सके!