ताज़ा ख़बरें

बालाजी धाम में हुआ पतंग महाकुंभ का आयोजन*

खास खबर

एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता

*बालाजी धाम में हुआ पतंग महाकुंभ का आयोजन*
*बालाजी धाम रंगा पतंग महोत्सव के रंग में*
खंडवा।। बालाजी ग्रुप खंडवा के द्वारा प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी बालाजी धाम में पतंग महाकुंभ का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, इंडोर , आउटडोर गेम्स, के द्वारा पूरा दिन पतंग महोत्सव का खुमार शहरवासियों के सर चढ़कर बोला, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाजसेवी रितेश गोयल बालाजी परिवार द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पतंग महाकुंभ उत्सव का आयोजन आयोजित हुआ,कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा की गई, मंत्री जी ने भारी उत्साह के साथ खूब नृत्य किया। दोपहर 12:30 बजे एंजेल प्लेनेट स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा गणेश वंदना एवं खंडवा विधायक कंचन तनवे द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात एंजेल प्लेनेट स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा ही हनुमान चालीसा का पाठ किया गया साथ ही पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा की भी प्रस्तुति दी गई ।इसके बाद गणगौर नृत्य कला केंद्र के द्वारा बहुत ही शानदार नृत्य का आयोजन किया गया, तत्पश्चात आदिवासी नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र बना और शहर वासियों के विशेष आग्रह पर आदिवासी नृत्य को दो बार आयोजित किया गया।
*कुफ़ु शो को देखकर हतभ्रत हुए शहरवासी*
शाओलिन कुंग फू मास्टर्स एकेडमी के द्वारा कूफू शो का आयोजन किया गया, जिसमें ट्यूबलाइट, मटका, ईंट फोड़ने के कार्यक्रम हुए, जिसको देखकर सभी अचंभित रह गए, सभी बच्चों को एवं कुंग फू अध्यक्ष मोनिका शर्मा व दीपिका खरारे को मोमेंटो भेंट करके स्वागत किया गया।
*विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया*
महाकुंभ की थीम पर आधारित बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर रहे एशवी दूधे और वागमी दूधे(शंकर, काली माता) रहे। द्वितीय स्थान पर मनिका अग्रवाल(गंगा माता), तीसरे स्थान पर शिवा राठौर (नरेंद्र मोदी) रहे।
हल्दी कुमकुम प्रतियोगिता में महिलाओं के द्वारा विशेष तौर से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशबू गोयल, दीपा अग्रवाल रहे जबकि दूसरे स्थान पर रूपाली सोनी और सीमा सोनी रहे।
पतंगबाजी प्रतियोगिता में सबसे ऊंची पतंग में प्रथम स्थान सुमित मंडलोई, सबसे सुंदर पतंग तथा सबसे बड़ी पतंग का पुरस्कार बंटी पटेल साथ ही सबसे ज्यादा पतंग काटने वाली पतंग के विजेता परवेश मौर्य, दूसरे स्थान पर प्रथम रहे, तीसरा स्थान प्रवीण चौरसिया को प्राप्त हुआ।
इंडोर गेम्स में पूल टेबल में प्रथम स्थान बंटी पटेल, द्वितीय स्थान गजेन्द्र सिंह झाला, तृतीय स्थान शुभम कोचले को प्राप्त हुआ।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान नमन खेड़े, द्वितीय अंश इटारे , तृतीय शंभूराम अग्रवाल रहे। टेबल टेनिस जुनियर वर्ग में प्रथम स्थान आरव दुबे, द्वितीय स्थान अनंत अग्रवाल, तृतीय ओजस्वी अग्रवाल को प्राप्त हुआ।
कैरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मो साद, द्वितीय शेख रेहान, तृतीय मुस्तकीम खान को मिला। स्विमिंग प्रतियोगिता में अंडर 10 गर्ल्स में जसलीन कौर, द्वितीय सुभाषी नरसरिया, गर्ल्स वर्ग अंडर 15 प्रथम ग़णिष्का मौर्य, द्वितीय ओस अजमेरा रहे। पुरुष वर्ग में प्रथम रोनित सेन, द्वितीय ओजस रघुवंशी, तृतीय लक्ष्य सोनवाने रहे। अंडर 18 पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान कुणाल रघुवंशी, द्वितीय राग दीक्षित, तृतीय अथर्व जायसवाल रहे। जबकि गर्ल्स में प्राची सोनी विजेता रही।
शतरंज प्रतियोगिता सीनियर में प्रथम अक्षय तोमर, द्वितीय लवेश मोसले, तृतीय स्वप्निल राठौर रहे। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान स्वरित राठौर, द्वितीय चिन्मय साकले, तृतीय प्रियांश पांडेय को प्राप्त हुआ।
सभी विजेताओं को अतिथियों के द्वारा परितोषित देकर उत्साहित किया गया।
अहिल्याबाई होलकर के 300 वे जन्मशताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को चारूलता यादव एवं उनके ग्रुप द्वारा पारितोषित दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विजय शाह रहे।
इनके अलावा पूर्व महापौर भावना शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े , खंडवा विधायक कंचन तंवे, पंधाना विधायक छाया मोरे, मांधाता विधायक नारायण पटेल, महापौर अमृता यादव , पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सेवादास पटेल , जनपद अध्यक्ष महेंद्र सावनेर, समाजसेवी सुनील जैन, ब्रह्माकुमारी से शक्ति दीदी, सुरेखा दीदी उपस्थित रहे एवं सभी मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर के सम्मानित किया गया।
सभी मुख्य अतिथियों का बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल, योगेश गोयल, मुकेश अग्रवाल, अखिलेश गुप्ता, सुशीला गोयल, पूजा गोयल, गरिमा गोयल के द्वारा मोमेंटो भेंट करके सम्मानित किया गया।
घुड़सवरी, ऊंट की सवारी और बैलगाड़ी की सवारी का सभी शहरवासियों ने जमकर आनंद लिया साथ ही फूड स्टॉल, शॉपिंग स्टॉल पर भी खूब भीड़ उमड़ी। झूले, मिकी माउस भी आकर्षण का केंद्र रहे।
गिल्ली डंडा, सतोलिया, कंचे इत्यादि भी खेल कर पुरानी यादें ताजा की गई।
कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी शहरवासियों को तिल्ली के लड्डू खिलाकर और तिलक करके सम्मानित किया गया।
संचालन अशोक कुमार सुखवाल, अंजलि कालकर, आशीष ठाकुर द्वारा किया गया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!