- मकर संक्रांति के अवसर पर श्री रामकृष्ण मिश्र सेवा संस्थान द्वारा वितरित किए गए कंबलबछरावां रायबरेली। मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र में जगह-जगह पर लोग सामाजिक सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। उसी के तहत आज बछरावां विकासखंड की शेषपुर समुदाय ग्राम सभा में सेवानिवृत शिक्षक समाजसेवी श्री जेपी मिश्रा द्वारा श्री रामकृष्ण मिश्र सेवा संस्थान के माध्यम से लगभग 250 ग्रामीण महिलाओं कंबल वितरित किया गया। यह कार्यक्रम श्री रामकृष्ण मिश्रा सेवा संस्थान द्वारा विगत 8 वर्षों से किया जा रहा है संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष 14 जनवरी को कंबल वितरण व 27 अप्रैल को साड़ियां वितरित की जाती है। कंबल वितरण के दौरान श्री जेपी मिश्रा ने बताया कि विगत 8 वर्षों से संस्थान द्वारा सामाजिक कार्य के तहत 14 जनवरी को कंबल वितरण वी 27 अप्रैल को ग्रामीण महिलाओं को साड़ी वितरित करके हम पूर्वजों को याद करते हैं। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को भी अंग वस्त्र अर्पित करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. मंगलेश मिश्रा, गौरव मिश्रा रमाकांत मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
2,501 1 minute read









