*सिंदेवाही तहसील में बीएसएनएल के नेटवर्क के मोबाईल बने शोपीस*
*मोबाईल नेटवर्क से नागरिक त्रस्त*
सिंदेवाही तहसील के सिंदेवाही लोनवाही शहर तथा ग्रामीण इलाको पर बसे गाव मे संचार क्रांती लाने के नाम पर बीएसएनएल द्वारा मोबाईल टावर निर्माण किया गया है. लेकिन वर्तमान स्थिती मे नेटवर्क के अभाव मे सिंदेवाही तहसील में संचार क्रांति का लाभ नही मिल पा रहा है. आये दिन नेटवर्क नही मिल पाने के कारण लोगो को मोबाईल शोपीस बनते नजर आ रहे है. जिससे संबंधित विभाग किशोर गंभीरता से ध्यान देकर तहसील के नागरिको को नेटवर्क की समस्या से राहत देने की मांग सिंदेवाही तहसील के नागरी कोणी की है.
सिंदेवाही तहसील में कुल पचास ग्रामपंचायते है. एक ग्रामीण रुग्णालय, चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एक पुलीस स्टेशन, एक पुलीस चौकी, एक तहसील मुख्यालय, चार राष्ट्रीयकृत बँक, ग्रामीण बँक, जिल्हा मध्यवर्ती बँक, चार पदसंस्था साथ ही खाजगी बँक है. इसके अलावा दो महाविद्यालय, दो आश्रम शाला, एक निजी आश्रमशाला, 12 निजी स्कूल है.सिंदेवाही तहसील का बीएसएनएल के मुख्य कार्यालय सिंदेवाही मे है. तहसील में बीएसएनएल टावर निर्माण किया गया है. जिनके माध्यम से थ्री जी और 4g सेवा देने की बात संबंधित विभाग द्वारा की जा रही है. लेकिन आय दिन इंटरनेट की समस्या निर्माण हो रही है. लोगो के मोबाइल भी काँग्रेस शेतके बहार बताये जा रहे है. जिसके चलते सिंदेवाही तहसील के नागरिक पूरी तरह त्रस्त हुवे है. नागरिको को परेशानी का सामना करना पड रहा है,पर बीएसएनएल विभाग कुंभकर्णी नींद मे है.