ताज़ा ख़बरें

नेपाल में भरभरा कर गिर गई इमरातें, मलबे में तबदील हुए घर

दुनिया के तीन देशों में मंगलवार सुबह एक साथ भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र तिब्बत में था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 मापी गई. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक नेपाल और भारत के सिक्किम की सीमा के पास तिब्बत क्षेत्र में स्थानीय समयानुसार सुबह 9:05 बजे 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र नेपाल के लोबुचे से लगभग 91 किमी (56 मील) दूर स्थित था. भूटान और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

नेपाल में भूकंप ने जमकर तबाही मचाई है। इसके चलते अबतक 9 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. भूकंप का केंद्र चीन और नेपाल के बॉर्डर के पास बताया जा रहा है. भूकंप की तीव्रता 7.1 रही है.

7.1 की तीव्रता से आए पहले भूकंप के बाद लगातार धरती डोल रही है. पहले एक घंटे में पांच भूकंप के बाद अब छठे भूकंप के झटके भी महसूस किए गए। इस बार भी भूकंप का केंद्र चीन का ज़िज़ांग प्रांत ही रहा. चीन के तिब्‍बत के इस क्षेत्र में भूकंप का केंद्र रहा. 4.8 की तीव्रता से इस भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!