थाना मुंडी द्वारा नाबालिक मस्जिद का अपहरण कर बलात्कार करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया
खण्डवा-खंडवा के पुलिस कप्तान मनोज कुमार राय द्वारा माध्यमिक विद्यालयों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस कप्तान (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर एवं सचिवालय पी मूंडी श्री सचिवालय कुमार बोयत के निर्देशन में थाना प्रभारी मुंडी निरी. राजेंद्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 466/24 धारा 137(2),87,64(2)(M) BNS 5L/6 PA अपरता केहरता नाबालिग समुदाय के साथ बलात्कार करने वाले बालवाड़ी विपक्ष पिता शिवराम सावनेर उम्र 23 साल निवासी भमोरी को गिर. किया गया। फरियादी निवासी भमोरी द्वारा थाना मुंडी पर अपराध क्रमांक 466/24 धारा धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। दिनांक 07.11.24 के दौरान नाबालिग को दस्तयाब किया गया था तथा मूल घटना दिनांक से ही बालक चल रहा था। अपरहृता के कथन धारा 87,64(2)(एम) बीएनएस 5एल/6 पीए के अनुसार प्रकरण में इजाफा किया गया था। बबूल की गिर. पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा 3000 रु. के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। सूचना सूचना पर नवजात पिता शिवराम सावनेर उम्र 23 वर्ष निवासी भमोरी अपने घर से दिनांक 03/01/25 को गिर. किया गया है. जिसे दिनांक 04/01/25 को न्यायालय खंडवा पेश किया जाएगा।