ताज़ा ख़बरें

आगर जिले के बड़ोद अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न हुए प्रकाश शर्मा को अभिभाषक संघ बड़ोद ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया

रिपोर्टर संजय जैन बड़ौदा आगर मालवा

आगर जिले के बड़ोद अभिभाषा के संग के चुनाव संपन्न हुए इसमें प्रकाश शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया

बता दे की संघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा के निधन के बाद से पद रिक्त हुआ था कार्यकारिणी के लिए संघ

द्वारा बैठक तहसील परिसर में आयोजित की गई इसमें आनंद स्वरूप श्रीवास्तव उपाध्यक्ष आशीष शर्मा सचिव

अब्दुल सलाम महासचिव नमन नगर कोषाध्यक्ष अंकित गर्ग व निशांत शर्मा मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए

प्रकाश चंद शर्मा ने कहा कि संघ के विकास के लिए प्रयास करूंगा सबको संगठित रखने का भी प्रयास

करूंगा उसका स्वागत दूल्हे से प्रिया एडवोकेट शीतल गुप्ता अतुल शर्मा आबिदुल्लाह खान शिवपाल सिंह

परिहार अजीत जैन और सदस्यों ने किया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!