
श्री राधा रमण महिला समिति जगदलपुर के द्वारा 23 से 29 दिसंबर 2024 तक श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य एवं भव्य आयोजन किया जा रहा है।
श्रीमद् भागवत कथा का प्रचार प्रसार करने हेतु कथा व्यास विनी किशोरी जी जगदलपुर में विगत 23 दिसंबर से निरंतर कल 29 दिसंबर तक अपने द्वारा भागवत कथा का संगीत मैय प्रसार किया गया।
विनी किशोरी जी ने बताया कि 16 वर्ष की विश्राम दिवस पर इस कथा स्थल पर पूरे छत्तीसगढ़ से लोग कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं जो की सनातन धर्म की एकता को प्रदर्शित करता है।
इस कार्यक्रम को सुनने एवं देखने दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तगण पहुंच रहे हैं विगत सात दिनों से निरंतर चल रहा है यह आयोजन।
जिसमें कल दिनांक 29 दिसंबर 2024 रविवार को सातवें दिवस में श्री कृष्ण एवं सुदामा चरित्र का पाठ किया गया।
श्री कृष्ण जी की 161008 कथा का वाचन एवं संचालन भव्य रूप से हुई।
कल हुए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रद्धालु एवं भक्तजनों के द्वारा फूलों की होली खोली गई जिसमें पूरे शहर वासी उमड़ पड़े।
कथा व्यास विनी किशोरी जी
सरिता यादव (अध्यक्ष, श्री राधा रमण महिला समिति,, आयोजनकर्ता )











