ताज़ा ख़बरें

आकाशवाणी के श्री दुबे को लाॅन टेनिस में मिला कास्य पदक,

खास खबर...

आकाशवाणी के श्री दुबे को लाॅन टेनिस में मिला कास्य पदक,

खंडवा।। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनों जयपुर राजस्थान में हुआ, आकाशवाणी के नियमित श्रोता संजय पंचोलिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय सांस्कृतिक एवं खेल कूद बोर्ड इंदौर की टीम में लॉन टेनिस के लिए आकाशवाणी खंडवा केन्द्र में लाइब्रेरियन एवं सूचना सहायक के पद पर कार्यरत संजय दुबे ने खिलाड़ी के रूप में भाग लेकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पाकर कांस्य पदक जीता, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि इंदौर बोर्ड की टीम ने यहां संपन्न हुई विभिन्न स्पर्धाओं में कुल पाँच पदक हासिल किए, दुबे की इस उपलब्धि पर आकाशवाणी केन्द्र के कार्यक्रम प्रमुख राजेश पाठक, वरिष्ठ उद्घोषक विद्याधर मूले, अभियांत्रिकी प्रमुख ताराचंद खन्ना, नैमित्तिक उद्घोषक पंकज लाड़, समाजसेवी सुनील जैन सहित स्टाफ ने हर्ष व्यक्त कर श्री दुबे को बधाई दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!