ताज़ा ख़बरें

भामगढ़ में 500 साल पुराने प्राचीन श्रीराम मंदिर में अचानक लगी भीषणआग,राजपरिवार ने बनवाया था मंदिर,

देश का अनोखा राम मंदिर था जहां भगवान श्री राम की दो प्रतिमा,लक्ष्मण जी की दो प्रतिमा एवं सीता जी की दो प्रतिमा स्थापित थी,

भामगढ़ में 500 साल पुराने प्राचीन श्रीराम मंदिर में अचानक लगी भीषणआग,राजपरिवार ने बनवाया था मंदिर,

देश का अनोखा राम मंदिर था जहां भगवान श्री राम की दो प्रतिमा,लक्ष्मण जी की दो प्रतिमा एवं सीता जी की दो प्रतिमा स्थापित थी,

शनिवार को मंत्री श्री शाह एवं विधायक प्रतिनिधी मुकेश तनवे पहुंचे भामगढ़ पुजारी एवं ग्रामवासी की चर्चा,

खंडवा।। प्राचीन रियासत गांव भामगढ़ में शुक्रवार देर रात 12 बजे से 01 के बीच 500 साल पुराने श्रीराम मंदिर में आग लग गई। भीषण आग की चपेट में आने से मंदिर का ढांचा गिर गया। यहां विराजित राम दरबार की ऐतिहासिक प्राचीन मूर्तियां को भी नुकसान हुआ है, इस मंदिर को राजपरिवार ने बनवाया था, भामगढ़ का यह राम मंदिर काफी प्राचीन और ऐतिहासिक और देश का अनोखा मंदिर था जहां भगवान श्री राम की दो प्रतिमा, लक्ष्मण जी की दो प्रतिमा एवं सीता जी की दो प्रतिमा स्थापित थी, सैकड़ो वर्षों से मंदिर की देखरेख एवं पुजारी का कार्य पांडे परिवार द्वारा किया जा रहा था, मंदिर के पुजारी  के मुताबिक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, संध्या एवं शयन आरती के पश्चात रात्रि में मंदिर के पट बंद हो जाते थे, पड़ोसियों ने रात करीब डेढ़ बजे नींद से जगाया,देखा तो मंदिर में भीषण लपटें उठ रही थीं,आग बुझाने के लिए पूरा गांव जुट गया। जानकारी के मुताबिक पूरा मंदिर लकड़ी से बना हुआ था, इसलिए आग और भड़क गई। पुजारी पांडेय ने बताया की हमने आग पर काबू पाने के लिए कई प्रयास किए, एक-एक कर चार फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाई गई। तब जाकर आग पर काबू पाया लेकिन पूरा मंदिर जल गया। भामगढ़ ग्राम के बीच ही मंदिर था मंदिर से लगा पूरा गांव था बड़ा हादसा हो सकता था। पंडित श्री पांडे ने कहा कि शुक्र है कि प्रभु श्रीराम ने सब कुछ अपने ऊपर ले लिया मंदिर के अलावा किसी का कोई नुकसान या जनहानी नहीं हुई, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि अयोध्या मंदिर के शुभारंभ के कुछ दिन पहले ही इस मंदिर की खबर स्टेट एवं नेशनल चैनल पर भी प्रकाशित हुई थी, आपको बता दे मंदिर में राम-सीता और लक्ष्मण की दो-दो मूर्तियां थीं, आग लगने से पहले तक मंदिर में राजवंश की तरह पूजा और भोग लगाया जाता रहा है। पुजारी स्वतेश पांडेय का कहना है कि उनकी 13 वीं पीढ़ी इस मंदिर में सेवा दे रही है। भगवान रामजी ने आज तक हमारे परिवार और इस गांव पर संकट नहीं आने दिया है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि, राम मंदिर में भीषण आग लगने की जानकारी के पश्चात शनिवार को जनजाति कल्याण मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह, खंडवा विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपाल सिंह, अशोक पालीवाल,तहसीलदार महेश सिंह सोलंकी, पटवारी, आरआई, जावर थाना प्रभारी पुलिस टीम भामगढ़ पहुंचे और मंदिर पुजारी के साथ ही ग्राम वासियों से चर्चा की, मंदिर में आग लगने की जांच करने का भी निर्देश उपस्थित शासकीय अमले को दिया, मंत्री श्री शाह एवं मुकेश तनवे ने मंदिर निर्माण को लेकर आश्वासन दिया, भामगढ़ के सरपंच वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भगवान श्री राजा राम का यह काफी प्राचीन मंदिर था वर्षों से प्रतिदिन श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते थे, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है,

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!