अन्य खबरेइन्दौरउत्तर प्रदेशकटनीमध्यप्रदेश

पवई चंदा सिल्वर फाईल मंडर

दोस्त ही दोस्त का कातिल

दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल

परिजनों को करता रहा गुमराह

सतना से किडनैप कर की हत्या

चांदा घाटी के पास फेंका शव

पवई पुलिस ने किया शव बरामद

पीएम कार्यवाही जारी

एंकर – पवई क्षेत्र में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला छतरपुर जिले के गड़ीमलहरा थाने का है। जहां दो दिन पूर्व जीतेंद्र चौरसिया पिता वीरेंद्र चौरसिया उम्र 32 वर्ष घर से लापता था, परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला जिस पर परिजनों ने कटनी थाने में गुम इंसान कायम कराया और शक के आधार पर लापता युवक के दोस्त धर्मेंद्र चौरसिया निवासी गढ़ीमलहरा के साथ लापता जीतेंद्र को अंतिम बार देखा गया,जिससे कटनी पुलिस द्वारा उसके दोस्त से कड़ाई से पूछताछ की गई,तो उसने हत्या कर पवई से 8 किलोमीटर दूर चांदा घाटी में शव को फेंकना बताया,जिस आधार पर पवई पुलिस मौके पर पहुंची व देखा तो घाटी में शव पड़ा मिला,जिसकी पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव पीएम की कार्यवाही के लिए पवई शव विच्छेदन गृह लाया गया। बताया जाता है कि मृतक धर्मेंद्र लोको पायलट था जो कुछ दिन की छुट्टियों में गढ़ी मलहरा आया हुआ था

Oplus_131072
Oplus_131072
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!