ताज़ा ख़बरें

ग्राम पं. खरडी कुछ ही दिनों में गुडवत्ताहीन पुलिया निर्माण ने खोल दी भ्रष्टाचार का परतें,सरपंच/सचिव के द्वारा स्तरहीन मटेरियल का मिलावट कर लाखों का गोलमाल।

गौरेला पेंड्रा मरवाही:-ग्राम पंचायत खरडी में गौठन के किनारे से पुलिया निर्माण कार्यों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है।

ग्राम पं. खरडी कुछ ही दिनों में गुडवत्ताहीन पुलिया निर्माण ने खोल दी भ्रष्टाचार का परतें,सरपंच/सचिव के द्वारा स्तरहीन मटेरियल का मिलावट कर लाखों का गोलमाल

गौरेला पेंड्रा मरवाही:-ग्राम पंचायत खरडी में गौठन के किनारे से पुलिया निर्माण कार्यों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारी इन घटिया निर्माण की शिकायतों पर कार्रवाई करने के बजाय सरपंच, सचिव ने ही जनता के पैसों से मिलने वाली राशि का बंदरबाट कर ठिकाने लगाने में लगे हैं। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा हैं। और लाखों की निर्माण कार्य बिना सुचना पटल के कार्य को पूरा करा दिए। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार को खत्म करने के वादे को लकर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी के दावे को ठेकेदार बेअसर करने में लगे हैं. ताज़ा मामला ग्राम पंचायत खरडी जनपद पंचायत पेंड्रा में पंचायत एजेंसी,इंजीनियर मिलीभाग से पुलिया निर्माण कार्य में अनियमिता और घटिया मटेरियल का उपयोग कर भ्रष्ट कार्य को अंजाम दिया गया है। राज्य में बदली हुई सरकार का दहशत तक नहीं है। बता दें की पुलिया निर्माण कार्य सरपंच सचिव के द्वारा मटेरियलों में स्तरहीन मटेरियल का मिलावट कर लाखों का गोलमाल करने में लगे हैं और दावा भी कर रहे हैं कि लाखों का भ्रष्टाचार को अंजाम देकर हजम कर लेंगे।

आला अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा कार्य

इससे यह लगता है कि इसमें आला :- अधिकारियों की मिलीभगत से ही इस प्रकार के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है जबकि ग्राम की लोगों ने अनेकों बार शिकायत करने पर भी आला अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे दिए अब देखना यह है की जो निर्माण कार्य पर शासन की आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं जब इस संबंध में तकनिकी सहायक से जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया तो फ़ोन नहीं लगा और सरपंच से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिया निर्माण में भ्रष्ट कार्य हुआ है जाँच करा दो हमारा ऊपर तक सिस्टम है। अब देखने वाली दिलचस्व होगा की उच्च अधिकारी इस गुडवत्ताहीन पुलिया निर्माण की जांच करते है की अनदेखा कर दिया जाएगा।


रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान ✍️…

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!