ग्राम बगरई में 29 दिसंबर को इनामी दंगल आयोजित
जबलपुर के समीपवर्ती ग्राम बगरई (धरमपुरा) में कुश्ती इनमी दंगल का आयोजन किया जा रहा है, आगामी 29 दिसंबर 2024 दिन रविवार को समय सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दंगल का आयोजन स्वर्गीय चेतराम असैया (उस्ताद)की पुण्य स्मृति में जय बजरंग व्यायाम शाला के तत्वाधान किया जाएगा, जिसमें विभिन्न जिलो एवं प्रदेशों से पहुंच कर पहलवान अपने दांव पेंच का करतब दिखाएंगे,
वहीं आयोजन समिति ने सभी कुश्ती प्रेमियों से इस दंगल प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने अपील की गई।