धोरीमन्ना – वीवो द्वारा विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित
आज श्रीमान अश्विन जी (वीवो डिस्ट्रीब्यूटर सांचौर) की तरफ से राप्रावि लिखमाणी सारणों की ढाणी देवानगर दूधू में सभी विद्यार्थियों को इस कड़ाके की सर्दी में स्वेटर वितरित किए गए । पूर्व में भी वीवो कंपनी द्वारा इस विद्यालय में विद्यालय भवन बनवाया जा चुका है जिसका हाल ही में भव्य उद्घाटन किया गया था । ग्रामवासियों और अध्यापक देवीलाल टेलर व संस्थाप्रधान मोहिनी कुमारी ने अश्विन जी व वीवो परिवार का बहुत बहुत आभार धन्यवाद ज्ञापित किया