
*राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच कॉलेज ईकाई के कार्यकर्ता हुवे एबीवीपी में शामिल*
खण्डवा:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा नगर मंत्री अजय बंजारे ने बताया कि राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच महाविद्यालय ईकाई के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली अब से यह कार्यकर्ता छात्रहित में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे इन कार्यकर्ताओ को एबीवीपी के जिला संयोजक हर्ष वर्मा ने एबीवीपी के दुप्पटे पहना कर स्वागत किया आकाश दुबे, अक्षय सेन, कृष्णा राजपूत,दीपांशु टंडन आदि कार्यकर्ता अभाविप में शामिल हुवे इस दौरान दीपांशु पटेल, संस्कार मीणा, रोहित गवली, तन्मय उपासे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे