किसान कल्याण एंव कृषि विकास विभाग (आत्मा) के तत्वावधान में इंदौर में तीसरी बार जैविक महोत्सव एंव मिलेट्स उत्सव का तीन दिवसीय आयोजन किया गया,महोत्सव में प्रदेश के क़रीब 15 जिलों के स्वंय सहायता समूह एंव जैविक खेती करने वाले किसानों द्वारा सहभागिता की गयी….शहरवासियों ने भी मिलेट्स और जैविक फसलों के प्रति उत्साह एंव जागरूकता का परिचय देते हुये बढ़चढ़कर हिस्सा लिया
+