उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना:- अधिकांश चिकित्सक अपने पास आने वाले मरीजों को लिख रहे बाजार की दवाइयां
उप जिला अस्पताल में सभी दवाईयां व सभी जांचें उपलब्ध होने के बावजूद चिकित्सक दिखा रहे बाहर का रास्ता
दवाइयां ही नहीं सामान्य जांचें भी बाहर की लैब से करवाने को कर रहे मजबूर
गरीब मरीजों और परिजनों को बाहर से दवाइयां खरीदने में हो रही परेशानी
उसके बावजूद चिकित्सकों को नहीं आ रहा गरीब मरीजों पर जरा सा रहम
सरकार के निर्देश और मुफ्त दवाओं की व्यवस्था के बावजूद मरीजों की जेब पर डाल रहे डाका
गुड़ामालानी विधायक K.K. साहब भी कई बार चिकित्सकों और जिम्मेदारों को दे चुके हैं निर्देश
फ्री दवाइयां लिखने के निर्देशों की अवहेलना करते हुए कमीशनखोरी की लालसा में चिकित्सक लिख रहे बाहर की दवाइयां
अस्पताल की ऑनलाइन पर्ची के साथ अन्य छोटी पर्ची पर लिख रहे बाजार की महंगी दवाएं
धौरीमन्ना जिला अस्पताल में चिकित्सक लिख रहे बाजार की दवाइयां मरीज हो रहे परेशान