ताज़ा ख़बरें

मासूम के साथ दुष्कर्म – हालत गंभीर

गोविंदगढ़ के पास अमृतपुरा -लाड़पुरा क्षेत्र का मामला

पीसांगन

 

जानकारी के अनुसार गोविंदगढ़ की एक नीजी इस्कूल की मासूम छात्रा स्कूल के बाद बस से उतरकर पैदल अपने घर अमृतपुरा (गोविंदगढ़ ) के पास अपने घर ढाणी (थावला थाना -नागौर ) जा रही थी कि अज्ञात व्यक्ति उसे बहला -फुसला कर ले गया और कुकर्म कर गंभीर हालत में रास्ते में छोड़ दिया।

 

सुचना मिलते ही पीसांगन पुलिस मौके पे पहुंची मासूम को अजमेर जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल भेजा। व थावला पुलिस को इतला दी जिस पर थावला पुलिस मौक़े पर पंहुची।

मामला थावला (नागौर ) सीमा का होने के कारण आगे की कार्यवाही थावला पुलिस करेगी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!