हाई स्कूल जलोदियापार में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
त्रिलोक न्यूज से राम चंद्र शर्मा की रिपोर्ट
इंदौर जिले के जलोदियापार के हाई स्कूल में प्रिंसिपल सर मोहनलाल गंद्रावलिया जी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चो के शारीरिक विकास के लिए विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रहीं है कबड्डी खोखो चेयर रेस नींबू रेस एवम बालमेला आदि का आयोजन हो रहा है संकुल प्राचार्य डॉ पी देवले न्यूज रिपोर्टर राम चंद्र शर्मा सर को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया है⁰