*सिंदेवाही तहसील में कई निर्माण कार्य कामगार को नही मिली सुरक्षा पेटी और टूल किट*
*राष्ट्रवादी काँग्रेस सामाजिक न्याय विभाग सेल ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को भिजवाया ज्ञापन*
महाराष्ट्र के चंद्रपूर जिले के सिंदेवाही तहसील में सरकार की ओर से इमारत निर्माण कार्य कामगारो को सुरक्षा दृष्टि से सुरक्षा पेटी और टुल किट की जा रही है. इसके लिये सिंदेवाही तहसील के वर्ष 2021-2022 मे शेकडो कामगारोने ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया है. परंतु ने अब तक कामगार सुरक्षा पेटी और टूल किट नही मिली है. इसलिये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय विभाग तहसील सिंदेवाही की ओर से सिंदेवाही के नायब तहसीलदार मंगेश तुमराम के माध्यम से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार को ज्ञापन भेज कर कामगार को तात्काल सुरक्षा पेटी और टूल किट देने की मांग की गई है.
राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी तहसील सिंदेवाही के वरिष्ठ कार्यकर्ता वहाबभाई सैय्यद के नेतृत्व में और राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय विभाग सेल तहसील सिंदेवाही के अध्यक्ष सचिन रामटेके ने नायब तहसीलदार को सौ
पे ज्ञापन मे कहा है कि इस योजना के लाभ के लिए सिंदेवाही तहसील के काही इमारत निर्माण कार्य कामगारों ने आवेदन भरे थे. किंतु आज भी शेकडो कामगार सुरक्षा पेटी और टूल किट वंचित है. ज्ञापन सौपते समय रवींद्र खोब्रागडे, विलास नागापुरे, वंदना मांदाले, अरविंद रामटेके, प्रमोद कुलसंगे, फकीरा खडसे, नफीस शेख आदी मौजूद थे.